HAMIRPUR NEWS- चकमोह से महिला हेल्थ सुपरवाइजर निर्मला देवी के सेवानिवृत होने पर विभाग ने दी विदाई
Type Here to Get Search Results !

HAMIRPUR NEWS- चकमोह से महिला हेल्थ सुपरवाइजर निर्मला देवी के सेवानिवृत होने पर विभाग ने दी विदाई

Views

HAMIRPUR NEWS- चकमोह से महिला हेल्थ सुपरवाइजर निर्मला देवी के सेवानिवृत होने पर विभाग ने दी विदाई


हमीरपुर - कहलूर न्यूज

शनिवार को बड़सर ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकमोह में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकमोह में कार्यरत महिला हेल्थ सुपरवाइजर को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनि विदाई दी गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके सेवाकाल में दिए गए योगदान को याद किया और उनके कार्यों की प्रशंसा की। सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी ने भी विभागीय लोगों द्वारा मिले सहयोग की चर्चा की और कहा कि जो स्नेह, सहयोग मिला वह सदैव याद रखेंगे। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारी को सम्मानित भी किया गया।

निर्विवाद सेवा करना बड़ी उपलब्धि

समारोह को संबोधित करते हुए दंत चिकित्साधिकारी डॉ नेहा शर्मा व हैल्थ सुपरवाइजर संजय चंदेल ने कहा कि जो भी सेवा में आता है उसे एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना होता है। सेवा कार्यकाल में निर्विवाद नौकरी पूरी करना बड़ी उपलब्धि हैं।

महिला हेल्थ सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत रहते हुए निर्मला देवी ने हमेशा निष्ठा पूर्वक कार्य किया। अपने कार्य को सदैव प्राथमिकता दी। कहीं भी रहेंगे, स्वस्थ रहें और इसी प्रकार सफल रहें, यही उनकी कामना है। दंत चिकित्साधिकारी डॉ नेहा शर्मा ने कहा कि नौकरी के बाद सभी को रिटायर होना पड़ता है, मगर व्यक्ति का व्यक्तित्व हमेशा याद किया जाता है। यही उस कर्मचारी की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है । सेवानिवृत्त कर्मचारी निर्मला देवी ने स्वास्थ्य विभाग में 37 वर्ष की विभागीय सेवा दी । 

किया गया सम्मान

समारोह के दौरान सभी अधिकारियों एवं स्टाफ के लोगों ने सेवानिवृत्त निर्मला देवी को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद उन्हें , बुके, , टोपी, मोमेंटो व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान निर्मला देवी ने सभी के स्नेह को याद किया, इस बीच उनकी व स्टाफ की आंखें भर आईं।

इनकी रही मौजूदगी

विदाई समारोह में दंत चिकित्साधिकारी डॉ नेहा शर्मा, डॉ प्रतीक शर्मा, संजय चंदेल, रजनीश धीमान, संजय भारद्वाज,,संतोष, कुलवीर, निशा शर्मा, शैलजा, ममता, अंकिता,शिवानी, प्रकाश, अरुण सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad