बिलासपुर के भावेश शर्मा भारतीय वायु सेना में बने फलांइग ऑफिसर
बिलासपुर : बिलासपुर की झंडुता तहसील के भावेश शर्मा भारतीय वायु सेना में फलांइग ऑफिसर चयनित हुए हैं । भावेश शर्मा ने एनडीए परीक्षा में देश भर में 145वाँ स्थान हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है । उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का लहर है । उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से माता-पिता, इलाके तथा जिला का नाम रोशन किया है ।
पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की परीक्षा
भावेश शर्मा बिलासपुर जिला की झंडुता तहसील के खलसाये गाँव के रहने वाले हैं । इनका चयन भारतीय वायु सेना में बतौर फलांइग ऑफिसर हुआ है । भावेश की शुरू से कक्षा नवीं तक की शिक्षा भी घुमारवीं के निजी स्कूल से हुई है। इसके बाद कक्षा नवीं से आगे की पढ़ाई सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के प्राप्त की । भावेश शर्मा ने स्कूली पढ़ाई के साथ साथ एनडीए की परीक्षा की तैयारी की । भावेश ने अपने पहले ही प्रयास में एन.डी.ए. परीक्षा उत्तीर्ण कर देश भर में 145वाँ स्थान हासिल किया है।