मिनर्वा संस्थान के होनहारों को मिला सम्मान
घुमारवीं
मिनर्वा स्टडी सर्कल घुमारवीं में बुधवार को जेई मेंस परीक्षा उतीर्ण करने वाले बच्चों को एक सादे समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। सभी बच्चों को संस्थान की तरफ से सम्मान के तौर पर गिफट भेंट किए गए। समारोह के दौरान मिनर्वा संस्थान के संस्थापक परवेश चंदेल विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जेई मेन परीक्षा में संस्थान के कुल 22 विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। यह बहुत की खुशी का पल है।
उन्होंने उतीर्ण सभी अभ्यार्थियों, उनके अभिभावकों व संस्थान के अध्यापकों को बधाई दी। परवेश चंदेल ने कहा कि पिछले बर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों ने परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह बच्चे आगे जाकर देश व प्रदेश के लिए बेहतर करेंगे यह शुभकामना करते हैं। मिनर्वा स्टडी सर्कल के प्रबंधक राकेश चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 विद्यार्थियों ने परीक्षा को उतीर्ण किया है। यह सभी उत्तीर्ण विद्यार्थी अब जेईई एडवांस की परीक्षा देकर और उसे उत्तीर्ण कर बहुप्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.) से आगे की पढ़ाई कर अपना-अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 15 विद्यार्थियों का प्रसेंटाइल 90 से भी ऊपर है। सादे समारोह में पहुंचे सम्भव, केशव चन्देल, अंशुल शर्मा, तनिष्क चौधरी, आर्यन शर्मा, मीनाक्षी, अदित्य ठाकुर, आकर्ष ठाकुर, श्रमय शर्मा, आर्यांश धर्माणी, क्षितिज, प्रियांशु, दिपांशु ठाकुर, आरोही शर्मा, पियूष, अक्षय, आन्नद, सिमरन, स्नेहा, हर्षित पुण्डीर, आरव, धु्रव व अमन को संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। बच्चों ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उन्हें परीक्षा उतीर्ण कर काफी खुशी है। बच्चों ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत तो कि साथ में अध्यापकों व माता पिता का भरपूर सहयोग मिला। इनके मार्गदर्शन से ही उन्होंने आज इस परीक्षा को उतीर्ण करने में कामयाबी हासिल की है। इस मौके पर स्वदेश, प्रशांत चंदेल आदि उपस्थित रहे।