घुमारवीं अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया
घुमारवीं - कहलूर न्यूज
घुमारवीं अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एस डी एम घुमारवीं गौरव चौधरी ने की तथा इस बैठक में स्थानीय विधायक राजेश धर्माणी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बैठक में पिछले साल का लेखा जोखा स्वस्थ विभाग द्वारा रखा गया तथा इस वर्ष प्रस्तावित कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी प्रस्ताव यहां पर रखे गए हैं उन पर एकमुश्त स्वीकृति नहीं दी जाएगी बल्कि जिन कामों की जरूरत है तथा लोगों के लिए महत्वपूर्ण है उन पर फोकस किया जाएगा तथा उन्हें पहले किया जाएगा।
बैठक में अस्पताल में चल रही कृष्णा लैब का मुद्दा भी उठा । धर्माणी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रोगी कल्याण में जो भी पैसा आता है वह लोगों का पैसा है तथा इस का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि यह पैसा जनता के हित में खर्च हो। उन्होने कहा कि यह सोचना है कि लोगों को बेहतर सुविधा कैसे मिले इस लिए गैर जरूरी चीजों पर रोगी कल्याण समिति का पैसा नहीं खर्च किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए खंड स्वास्थ्य अधिकारी घुमारवीं पुष्पेंद्र राणा ने बताया कि 2022- 23 में लगभग कुल 60,00000 रुपए का बजट लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए खर्चा गया जबकि आगामी 23 -24 वित्त वर्ष के लिए यह बजट बढ़ाकर एक करोड़ कर दिया गया है ।
जिससे लोगों को आधुनिक व बेहतर सुविधाएं मिलेंगी । बैठक के पश्चात धर्माणी ने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया तथा कुछ जरूरी निर्देश दिए तथा इन पर जल्दी काम शुरू करने को कहा। अस्पताल में डेंटल में उपयोग होने वाले कमरे को बड़ा करने तथा लोगों के लिए बैठने का प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होने नए बन रहे आई पी डी भवन का निरीक्षण किया तथा उपरी मंजिल पर कांफ़्रेंस हाल बनाने के आदेश दिये। उन्होने वार्ड में जाकर मरीजों से मुलाकात की तथा उनसे उनका हाल चाल जाना इस दौरान उन्होने वहां पर मौजूद डाक्टरों को भी मरीजों की सही ढंग से देखभाल करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने वहां पर मौजूद मरीजों को अपना फोन नंबर लिख कर दिए तथा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर उन्हें सीधे फोन करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी। उन्होने अस्पताल में कम मरीज होने पर भी हैरानी जताई ।
इस अवसर पर खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी पुष्पेंद्र राणा ,जिला परिषद सदस्य बेलीराम टैगोर, पंचायत समिति सदस्य रवि कौशल ,रोगी कल्याण समिति सदस्य पवन चंदेल ,राजीव शर्मा, मनोहर लाल व विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।