कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत , है लोकतंत्र की जीत -- राजेश धर्माणी
घुमारवीं
कर्नाटक में मिली जीत लोकतंत्र की जीत के विधायक राजेश धर्माणी ने यह बात अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान बकरोआ पंचायत के भगेड में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि कर्नाटक में मिली जीत लोकतंत्र की जीत है हिमाचल के बाद कर्नाटक के लोगों ने भाजपा की तानाशाही को नकारा है उन्होंने कहा कि इस जीत का संदेश पूरे देश में जाएगा तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक बहुत बड़ी ताकत बनकर उभरेगी उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने जो भ्रष्टाचार का मुद्दा वहां पर उठाया था उस पर लोगों ने अपनी मुहर लगाई है तथा कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया ।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में मिली एकतरफा जीत साबित करती है कि लोग अब इनके भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं तथा राज्य तथा केंद्र में इनको उखाड़ फेंकने का मूड बना चुके हैं जिसके परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे।
उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में बन रही फोरलेन सड़क चारों विधानसभा क्षेत्रों को आपस में जोड़ने का काम करेगी तथा यह सड़क हमारे लिए वरदान साबित होगी। उन्होने कहा कि जब यह सड़क सुचारु रूप से चल पड़ेगी तो काफी संख्या में पर्यटकों का आना जाना हमारे क्षेत्र से होगा। लेकिन इसका फायदा लेने के लिए हम सब को कुछ प्रयास करने होंगे ताकि पर्यटक यहां रुके तथा हमारे लोगों को भी इसका फायदा मिले।
उन्होने कहा कि पर्यटकों को यहां रोकने के लिए हमें कुछ ऐसे काम करने होंगे ताकि हमारा क्षेत्र भी पर्यटन की दृष्टि से उभरे तथा सुंदर लगे। इसके अलावा होम स्टे जैसी सुविधाओं का भी प्रयास करना होगा ताकि हमारे लोगों की कमाई का भी साधन तैयार हो सके। और इसके लिए लोगों को प्रकृति के साथ जुड़ना पड़ेगा यह काम जनसहयोग से ही पूरा हो सकता है इसके साथ ही उन्होने लोगों से अपील की कि सरकार आपके हित में काम कर रही है तथा विकास की गति को बढ़ाना हमारा फर्ज है लेकिन जनता का सहयोग भी इसमें जरूरी है हम केवल मात्र दिखाने के लिए नहीं बल्कि लोगों को गुणवता पूर्ण सुविधाएं देने के लिए काम करेंगे तथा जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
उन्होने लोगों का उनके पक्ष में मतदान कर जीत सुनिश्चित करने का भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर किया और कुछ समस्याओं को निपटाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए
इस अवसर पर कुलजीत ठाकुर, मीरा देवी, सुरजीत ,नसीब संजीव , गुरमीत कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे ।