हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का बेहद सुनहरा मौका,217 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी
Type Here to Get Search Results !

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का बेहद सुनहरा मौका,217 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी

Views


    हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का बेहद सुनहरा मौका मिलने जा रहा है . भारत सरकार के सूक्ष्म एवं लघु मंत्रालय (एमएसएमई) उद्यम विभाग भारत सरकार  एवं हिमाचल सरकार से पंजीकृत प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनी हिमाचल प्रदेश जॉब स्टाफिंग  एसोसिएट्स लिमिटेड  (एचपीजेएसएएल) ने विभिन्न श्रेणियों के (217) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. 

यह सभी पद इंटरव्यू के आधार पर ही भरे जाने हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 08/05/2023 निर्धारित की गई है. कंपनी के भर्ती अधिकारी (एचआर) अभिषेक गौतम ने जानकारी देते हुए बताया, कि इसमें  क्लर्क (लिपिक) , डाटा एंट्री ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट फीमेल, टेलीकॉलर फीमेल,  लाइट ड्राइवर, सिविल इंजीनियर, कैश  कस्टोडियन, रिलेशनशिप मैनेजर, टीम मैनेजर, फॉर्म सेल्स ऑफिसर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिकल, वेल्डर, टर्नर ,साइट इंजीनियर, डिलीवरी ट्रक ड्राइवर, सेफ्टी ऑफिसर, टाइमकीपर, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, स्टोर मैनेजर, पेट्रोल ऑफिसर कैसियर,  मार्केटिंग मैनेजर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, इंस्ट्रूमेंट टेक्निशियन, पाइप फॉरमैन, सॉफ्टवेयर डेवलपर , एसी टेक्निकल, मैकेनिकल सुपरवाइजर, सिक्योरिटी हैडगार्ड, सिक्योरिटी सिविल गनमैन, एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी ऑफिसर, फील्ड एग्जीक्यूटिव,  एरिया मैनेजर , मशीन ऑपरेटर हेल्पर, बैक ऑफिस एसोसिएट, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर , कंपनी हेल्पर के पद अधिसूचित किए गए हैं.  


    *यहां करें आवेदन* प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए  पदनाम सहित, अपनी शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति/ रिज्यूम फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड,  रोजगार कार्यालय कार्ड , अनुभव प्रमाण पत्र, कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर निर्धारित तिथि तक उम्मीदवार  अपना आवेदन भेज सकते हैं. 


इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा  18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक  निश्चित की गई है. कंपनी द्वारा सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की  इंटरव्यू प्रक्रिया 11 मई 2023 को  ऑनलाइन ही ली जाएगी. कंपनी द्वारा इंटरव्यू के लिए  शॉर्टलिस्ट  किए गए उम्मीदवारों को  निर्धारित आवेदन शुल्क भारत सरकार  एवं कंपनी एक्ट  के तहत देय करना होगा. जोकि नॉन रिफंडेबल होगा. कंपनी द्वारा सभी पदों की इंटरव्यू प्रक्रिया में बेसिक हिमाचल सामान्य ज्ञान , एवरीडे साइंस, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, (प्लसटू स्टैंडर्ड) तक किसी एक विषय से संबंधित (20) प्रश्न पूछे जाएंगे, 



जबकि उम्मीदवारों को सफल होने के लिए (12) क्रमांक लेना जरूरी है. यह सभी पद विभिन्न सेमी गवर्नमेंट सेक्टर, मारुति, महिंद्रा, (एमएनसी) मल्टीनेशनल कंपनियों, कॉल सेंटर, फाइव स्टार होटल ,विभिन्न बैंकों, सोसाइटी, स्टेट पावर प्रोजेक्ट, फैक्ट्री, हिमाचल सरकार के पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्रों में भरे जाएंगे. कंपनी द्वारा  कोविड-19  को ध्यान में रखते हुए यह भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन ही ली जा रही है


. यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही आरक्षित किए गए हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 8वीं , दसवीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग, बीकॉम, एमकॉम, बीटेक, डीसीए, पीजीडीसीए, डीसीए, एमसीए, एवं संबंधित पदों के विषय में डिप्लोमा/ डिग्री हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड/ यूनिवर्सिटी  से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है .


सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को रोलनंबर ऑनलाइन ही दिए जाएंगे . कंपनी द्वारा सिलेक्टेड उम्मीदवारों को  मासिक वेतनमान (कॉस्ट टू कंपनी) सीटीसी 10245/- रुपए से लेकर 29765/- रुपए मासिक तौर पर दिया जाएगा.

 इसके अलावा कंपनी द्वारा प्रोविडेंट फंड, जनरल इंश्योरेंस, प्रमोशन, प्रतिदिन ओवरटाइम 65/-  रुपए, इंसेंटिव ,बोनस , महंगाई भत्ता की सुविधा भी मिलेगी. ड्राइवर पद के लिए  पुलिस अधीक्षक, कार्यालय से (पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट) पीसीसी होना अनिवार्य किया गया है.  सभी नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को  5 जून को जॉइनिंग देनी होगी.  


कंपनी द्वारा सिलेक्टेड / नियुक्त उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में जॉइनिंग दी जा सकती है. कंपनी द्वारा इंटरव्यू का फाइनल परिणाम 29 मई 2023 को सभी समाचार पत्रों में घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए  कंपनी अधिकारियों के मोबाइल नंबर 62309-06536, 89881-14000 पर संपर्क किया जा सकता है.
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad