चीमकौर अलह ने जीता दंगल ,छोटी माली के विजेता रहे मक्खन
अजय शर्मा भराड़ी--
जय लखदाता छिंज कमेटी लदरौर द्वारा कुश्तियों का आयोजन कमेटी प्रधान संजय ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।दंगल 18 मार्च को भारी बारिश के चलते 13 अप्रैल को करवाना सुनिश्चित हुआ था। कमेटी प्रधान संजय ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि दंगल में नामी पहलवानों ने भाग लिया व उसके साथ ही कुछ कुश्तियां विशेष रूप से करवाई गई जो की बहुत ही सराहनीय रही ।
दंगल में मुख्याथिति के रूप में घुमारवीं विधानसभा के पूर्व खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग रहे व विशेष अथिति के रूप में तडौन से समाजसेवी सुभाष ठाकुर रहे।दंगल कमेटी द्वारा मुख्याथिति व विशेष अतिथि को सम्मानित किया गया।मुख्याथिति राजेन्द्र गर्ग ने दंगल के सफल आयोजन की कमेटी को बधाई दी व कहा कि मेले व छिंज हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है आपसी मेलजोल का परिचायक है और इस संस्कृति को संजो कर रखना हम सभी का कर्तव्य है।
दंगल कमेटी द्वारा दो मालियां करवाई गई जिसमें छोटी माली के फाइनल में मक्खन चंडीगढ विजेता रहे उन्हें 17000व गुर्ज व उपविजेता सागर दिल्ली को 15000 रुपये की राशि दी गयी।उसी के साथ स्पेशल कुश्तियों में लगभग डेढ़ लाख की इनाम राशि दी गयी। बड़ी माली के विजेता चीमकौर अलह रहे, जिन्हें 27000 रुपये व गुर्ज व उपविजेता खली छोटा चिक्का रहे उन्हें 24000 रुपये की राशि इनाम में दी गयी।बिलासपुर कुमार विजेता राहुल व उपविजेता सोनू घुमारवीं रहे।
दंगल कमेटी को मुख्याथिति पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने 11000 रुपये की राशि दी व विशेष अतिथि सुभाष ठाकुर ने 21000 रुपये की राशि दी।इस मौके पर कमेटी के सदस्यों में संजय ठाकुर, लबंरदार विपिन ठाकुर,मनोज,पुनीत,संतोष,अजय,जगत सिंह,राकेश,सतीश,राजेन्द्र,बॉबी धीमान,ओम प्रकाश,मदनलाल,प्रवीण कुमार,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।