बैसाखी पर्व पर हटवाड़ पंचायत के देहरा रिवालसर में धूमधाम से मनाया गया दो दिवसीय बैसाखी मेला
अजय शर्मा भराड़ी----
बैसाखी पर्व पर हटवाड़ पंचायत के देहरा रिवालसर में धूमधाम से मनाया गया दो दिवसीय बैसाखीमेला।भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार प्रेम लाल ने मेले के शुभारंभ में मुख्याथिति के रूप में की शिरकत व समापन पर सेवानिवृत्त विकास खंड अधिकारी निर्मला देवी रहे उपस्थित।पंचायत प्रधान राजेन्द्र कुमार व मेला कमेटी ने पूजा अर्चना कर रिवालसर ताल पर मनाया मेला । ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला मंडलो ,स्वयं सहायता समूहों व बच्चों ने पेश किए कार्यक्रम ।
महिला मंडलों द्वारा पुरातन संस्कृति को दर्शाते कार्यक्रमों से सबको मंत्रमुग्ध किया वहीं बच्चों द्वारा भी बहुत सुंदर प्रस्तुतियां मेले में की गई।यह मेला कई वर्षों से मनाया जा रहा है ।यह स्थान बहुत प्राचीन पवित्र स्थानों में गिना जाता है व इसकी बहुत मान्यता है ।इस स्थल गौरी कुंड नाम की जगह है जो अपने आप मे पवित्र जगह है व उसकी भी अपनी धार्मिक मान्यता है।मंडी ज़िला की रिवालसर झील व देहरा में रिवालसर ताल का बहुत अटूट संबध है ।यह आस्था का केंद्र है।
दो दिन चलने वाले इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम कर स्थानीय कलाकारों व बच्चों महिला मंडलों को एक मंच प्रदान करने की कोशिश मेला कमेटी द्वारा की गई है।इस अवसर पर मेला कमेटी सदस्यों में कैप्टन बलदेव ,पवन कुमार,रिखी राम,पंकज कुमार,मनोहर लाल ,यशवन्त सिंह सहित स्थानीय महिला मंडल व ग्रामीण उपस्थित रहे।