.
प्रयास संस्था द्वारा पैंतीस दिन का ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण बिलासपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत हरलोग में हुआ आज समापन
अजय शर्मा भराड़ी
केंद्रीय सूचना प्रसारण ,खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मार्ग दर्शन में महिलाओं को सशक्तिकरण व उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास संस्था द्वारा पैंतीस दिन का ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण बिलासपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत हरलोग में आज समापन हुआ ।जिसमें लगभग सत्तर से अधिक महिलाएं व युवतियां पंजीकृत हुई थी व प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस समापन समारोह में विशेष रूप से हरलोग पंचायत प्रधान नरोत्तम व पूर्व जिला परिषद सदस्य व प्रदेश महिला मोर्च सदस्य प्रोमिला चंदेल ,समाजसेवी व गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा व प्रशिक्षक परमजीत कौर उपस्थित रहे।उन्होंने सामूहिक बयान देते हुए कहा कि बिलासपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत हरलोग में करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का धन्यवाद किया व समस्त पंचायतों की महिलाओं का इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पर स्वागत किया । इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करवाना केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की दूरगामी सोच को दर्शाता है । महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास संस्था के माध्यम से यह प्रशिक्षण शिविर करवाया गया । ताकि महिलाओं की आर्थिकी मजबूत बन सके।
हरलोग ,रोहिणी व चलेहली ,त्युंनखास पंचायत में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की इस कार्यक्रम की प्रशंशा की स्थानीय लोगों में ज्योति,उषा,डिम्पल,संतोष, नीलम,रीना,पल्लवी,ने बताया की केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा जो शिविर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू करवाया है उसमें महिलाओं में नई ऊर्जा व शक्ति का संचार हुआ है
आत्मनिर्भरता व आत्मविश्वास बढ़ा है ,इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। प्रशिक्षक परमजीत कौर ने बताया यह कोर्स महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करने के साथ साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक होगा। इस प्रशिक्षण शिविर के बिलासपुर ,घुमारवीं ,झंडूता व श्री नैनादेवी जी विधानसभा क्षेत्रों के शिविर पूर्ण होने पर एक विशेष कार्यक्रम में सूचना प्रसारण खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा इन प्रशिक्षित महिलाओं व युवतियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेंगे।