युवाओं को घरों के नजदीक मिलेगा रोजगार --राजेश धर्माणी
Type Here to Get Search Results !

युवाओं को घरों के नजदीक मिलेगा रोजगार --राजेश धर्माणी

Views

-युवाओं को घरों के नजदीक मिलेगा रोजगार --राजेश धर्माणी 

घुमारवीं 

 घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से एक बड़ी खबर आई है जिससे घुमारवीं के युवाओं को रोजगार के साधन घर के नजदीक मिलेंगे। प्रेस को जारी बयान में घुमारवीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने कहा कि आज घुमारवीं के भदरोग में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है ।

 भदरोग में 40 बीघा जमीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए मंजूर हो गई है जो कि घुमारवीं के लिए बड़ी सौगात है अब भदरोग में 40 बीघा जमीन में प्लाट कटेंगे तथा अलग अलग तरह की औद्योगिक इकाइयां शुरू होगी जिसका फायदा स्थानीय लोगों व युवाओं को होगा। 

घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि हमने सरकार बनते ही प्रदेश सरकार को घुमारवीं में औद्योगिक क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव भेजा था जिसे मंजूरी मिल गई है इसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से तथा घुमारवीं की जनता की तरफ से मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू व उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान का धन्यवाद करता हूँ उन्होने कहा कि पहले हमारे यहाँ कच्चे माल की दिक्कत होती थी तथा यहां उद्योग चलाना मुश्किल होता था क्योंकि लागत बहुत ज्यादा हो जाती थी परंतु अब फोरलेन बनने से इस समस्या का हल हो जाएगा तथा घुमारवीं बहुत जल्दी उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा।

 उन्होने कहा कि वह एक मिशन लेकर चले हैं कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र को एक अग्रणी क्षेत्र बनाएंगे उसके लिए हम लगातार मेहनत कर रहे हैं इसके अलावा अभी और भी बहुत कुछ घुमारवीं के लिए सोच रखा है तथा उस पर काम कर रहे हैं जल्द ही उसके नतीजे भी लोगों के सामने आएंगे
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad