गौरव चौधरी ने संभाला एसडीएम घुमारवीं का कार्यभार
घुमारवीं
2015 बैच के एसएएस अधिकारी गौरव चौधरी घुमारवीं के एसडीएम होंगे। उन्होंने गुरूवार को एसडीएम पद का कार्यभार संभाला। इससे पहले गौरव चौधरी एडीसी बिलासपुर के पद पर कार्यरत थे। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कार्यालय में सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। लोग उनके पास भी अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। एसडीएम गौरव चौधरी जिला कांगडा के जसूर क्षेत्र के निवासी हैं। इससे पहले यहां पर एसडीएम राजीव ठाकुर ने एसडीएम के पद पर अपनी सेवाएं दी। राजीव ठाकुर एडीसी बिलासपुर के पद पर अपनी सेवाएं देंगे।