गाँव में खुला मैरिज पैलेस ,उपमंडलाधिकारी नागरिक घुमारवीं राजीव ठाकुर ने किया उदघाटन
भराड़ी---अजय शर्मा
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गतवाड़ के लढ़यानी गावँ में खुला मैरिज पैलेस ,उपमंडलाधिकारी नागरिक घुमारवीं राजीव ठाकुर ने किया उदघाटन ,कहा ग्रामीण क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि ।पैलेस मालिक कैलाश शर्मा को भराड़ी क्षेत्र में इस तरह का आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन देकर एक नई इबारत लिखी है।इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी राजीव ठाकुर ने कहा कि आधुनिकता के साथ साथ हमे अपने संस्कार ,रीति रिवाज व संस्कृति को भी संजो कर रखना है
,मिट्टी से दूर ना रहे बल्कि नई पीढ़ी को मिट्टी के खेलों से जोड़ें उन्होंने संदेश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिकता आने से बहुत से काम है जो छूट रहे है ,जहां गौवंश लोगो के घरों में होता था आज सड़कों पर है शुरुआत खुद से करनी पड़ेगी ।इस अवसर पर उन्होंने कैलाश शर्मा व उनके परिवार को बधाई दी साथ ही क्षेत्रवासियों को भी शहनाई पैलेस खुलने पर बधाई दी।
पैलेस मालिक कैलाश शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने माता पिता व की प्रेरणा से यह आयाम पाया है व क्षेत्र में इस तरह की आधुनिक सुविधाओं से भरपूर भवन को तैयार किया ,उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा ,वार्ड सदस्य शशि पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमीं चंद सोनी, कौशल्या देवी,बनिता कुमारी,ब्रह्मानंद शर्मा,नरेंद्रपाल,अरुण कुमार,पवन कुमार,आशा कुमारी,किरण कुमारी,अंजू ,पंकज,अनिल,विनोद ,जय कृष्ण शर्मा,दूनी चंद,राजेश ठाकुर, सतीश सहगल,तिलक धीमान,भगीरथ शर्मा, बंसी राम शर्मा,प्रेम लाल,अशोक बंथरा,पंकज बंथरा,श्याम लालशर्मा,सुरेश,राज धीमान,पवन शर्मा,रमेश धीमान,हंसराज शर्मा, कमलजीत ,हरिदत्त सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।