जय गुग्गा जाहरवीर दंगल कमेटी घण्डालवीं ने पीर भ्याणु वीर में जाकर झंडा रस्म अदा की
भराड़ी--अजय शर्मा
जय गुग्गा जाहरवीर दंगल कमेटी घण्डालवीं ने पीर भ्याणु वीर में जाकर झंडा रस्म अदा की ।दंगल कमेटी प्रधान राकेश चौहान ने बताया कि 31 मार्च को विशाल दंगल का आयोजन होने जा रहा है जिसकी सफलता के लिए पीर भयाणु वीर मंदिर जाकर झंडा रस्म अदा की ,उन्होंने कहा कि इस बार दंगल में नामी पहलवान भाग ले रहे
।इस बार विजेता पहलवान को 25000 रुपये व गुर्ज साथ ही उप विजेता पहलवान को 19000 रुपये दिए जाएंगे ,उसी के साथ छोटी माली के विजेता को 9000 रुपये व उपविजेता को 7000 रुपये इनाम की राशि के रूप में दिए जाएंगे।इस अवसर पर गुरदयाल ,प्रकाश चौहान,पंकज चौहान,सूबेदार कृष्ण चंद,मिलखी राम,अमित कुमार सहित काफी संख्या में कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।