राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं में घोषित हुआ परीक्षा परिणाम नवाज़े गए मेधावी छात्र
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवी मैं स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य रेखा शर्मा द्वारा वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस उपलक्ष्य पर मेधावी छात्र - छात्राओं को नवाजा गया। कक्षा छठी में आराध्य शर्मा ने 90% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया कार्तिक शर्मा ने 88% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया एवं आरव राणा ने 85% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा 7 वी मैं वंश ने 97.75% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया मृदुल भारती ने 96.12% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं कुणाल शर्मा ने 93.56% अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा आठवीं में आर्यन शर्मा 94.88% अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंजलि ने 93.50% अंक हासिल कर द्वितीय स्थान हासिल किया एवं सोनिया कुमारी ने 90.25% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया कक्षा नवम में प्रथम स्थान पर नैंसी रही 91.85% द्वितीय स्थान पर अर्चिता रही 91% तृतीय स्थान पर आयुषी रहे 90.71 कक्षा 11 में प्रथम स्थान पर कार्तिक शर्मा (93.40%)प्रथम स्थान पर रहे द्वितीय स्थान पर आर्यन सहगल (91%)तथा तृतीय स्थान पर साक्षी परमार (89%)रहे वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पर अंकिता (93.40%) द्वितीय स्थान पर तारा रानी (87%)तथा तृतीय स्थान पर नैंसी (81%)रही कला संकाय में स्थान पर श्वेता (89%)द्वितीय। स्थान पर ऋषभ(83%) तथा तृतीय स्थान पर हरिओम (82%)रहे पाठशाला की प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को इस उपलक्ष्य पर बधाई दी तथा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
अभिभावकों ने ने भी आम सभा में बढ़-चढ़कर भाग लिया प्रधानाचार्या ने इस आम सभा के आयोजन पर जिन अभिभावकों के बच्चे विद्यालय छोड़कर जा चुके हैं उनकी जगह पर नहीं एसएमसी सदस्यों का चयन किया गया तथा प्रधानाचार्य ने इस आम सभा में एसएमसी की पिछले वर्ष में रही उत्कृष्ट गतिविधियों के लिए उनकी सराहना की तथा भविष्य में भी उनके सहयोग की अपेक्षा की।