कहलूर क्वीन में जलवे बिखरेंगी बिलासपुरी बालाएं
दस प्रतिभागी युवतियों का हुआ चयन
जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं 6, 7 और 8 अप्रैल 2023 को बिलासपुर की बालाएं अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरेंगी। स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में आयोजित ऑडिशन राउंड में काफी संख्या में युवतियों ने भाग लिया। कहलूर क्वीन ताज के लिए युवतियां काफी उत्साहित थीं। ऑडिशन राउंड में मिसेज इंडिया आईएमपी शालू ठाकुर ने कहलूर क्वीन के लिए पहाड़ी ब्यूटी क्वीनस को कैट वाक तथा इस प्रतियोगिता के बारे में टिप्स दिए। इस अवसर पर ग्रीष्मोत्सव सांस्कृतिक संध्या के सदस्य प्रो. सुरेश शर्मा ने कहा कि ऑडिशन राउंड में चयनित दस बिलासपुरी सुंदरियां छः अप्रैल को कहलूरी परिधान, आभूषणों तथा संगीत, सात अप्रैल को भारतीय परंपरागत परिधान तथा 8 अप्रैल को साड़ी राउंड में प्रश्नोत्तरी के लिए अपने आप को प्रस्तुत करेंगी।
कहलूर क्वीन 2023 के ताज के लिए युवतियां कड़ी मेहनत कर रही हैं। 8 अप्रैल को कहलूर ताज की विजेता को क्रमशः 11000, 9000, 7000 रूपए तथा क्राउन से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कहलूरी सांस्कृतिक संध्या के संयोजक महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण, प्रो.सुरेश शर्मा,बाल विकास अधिकारी रंजना शर्मा, प्रो.किरण तथा डॉ. रीता कुमारी उपस्थित थे।