ग्रीष्म उत्सव मैं दिया जाएगा घूमारवीं गौरव सम्मान।
कैहलूर उत्सव तथा हास्य कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा जिसमें स्थानीय कवि व कलाकार लेंगे भाग।
घुमारवीं 24 मार्च, 2023 - कहलूर न्यूज़
राष्ट्रीय अथवा राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त करने वाले घुमारवीं वासियों को घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव के दौरान घुमारवीं गौरव सम्मान से सम्मनित किया जाएगा। यह जानकारी आज उपमण्डलाधिकारी घुमारवीं राजीव ठाकुर ने जिला स्तरीय घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव के आयोजन के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने बताया कि कहलूरी लोकानुरंजन, कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव में पहली बार कहलूरी संध्या का आयोजन होगा।
उन्होने बताया कि 5 से 9 अप्रैल 2023 तक आयोजित ग्रीष्मोत्सव में कहलूर लोकउत्सव जिसमें महिला मण्डल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें तथा कहलूर क्वीन भी ग्रीष्मोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा। घुमारवीं से सम्बंध रखने वाले लोग जिन्होने अपनी विधा और क्षेत्र में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य किया है के लोगों को समारिका में स्थान दिया जाएगा।
उन्होने कहा कि घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव मेे केवल हिमाचल के कलाकारों को ही मंच प्रदान करेगंे। ग्रीष्मोत्सव में हास्य कवि सम्मेलन जिसमे स्थानीय कवि भाग लेगे को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया है। बेबी शो, पशु मेला व बजूर्गो के लिए खेलो के साथ-साथ अन्य खेलो का भी आयोजन किया जाएगा।
बैठक मे विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।