अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला एवं छिंज कमेटी की मेला की तैयारियों को लेकर एक विशेष बैठक विश्राम गृह भराड़ी में हुई सम्पन्न
अजय शर्मा भराड़ी--
अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला एवं छिंज कमेटी की मेला की तैयारियों को लेकर एक विशेष बैठक विश्राम गृह भराड़ी में मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हुई।जिसमें मेला के स्वरूप में किस प्रकार निखार लाया जाए इस बारे कमेटी सदस्यों ने विस्तृत चर्चा की।इस बार कमेटी ने निर्णय लिया कि बड़ी माली के विजेता पहलवान को 31000 रुपये व गुर्ज उपविजेता को 25000 रुपये नकद दिए जाएंगे ,उसी के साथ छोटी माली के विजेता को 15000 रुपये नकद व गुर्ज उपविजेता को 10000 रुपये नकद दिए जाएंगे।उसी तरह दंगल को आकर्षक बनाने के लिए बड़े पहलवानों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही दंगल में विशेष कुश्तियां भी करवाई जाएंगी।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 2अप्रैल दिन में स्कूली बच्चों व महिला मंडलो के कार्यक्रम व रात्रि को लोकल कलाकरों को तबज्जो दी जाएगी इसके साथ ही 3 मार्च व चार मार्च की रात्रि को स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा।
करतार सिंह चौधरी ने बताया कि मेले का शुभारंभ 2 अप्रैल को होगा अतः उसके लिए जिम्मेवारियां सुनिश्चित कर दी गयी है व सभी को मेले को सफल बनाने की अपील की है।इस बैठक में ख्याली राम शर्मा, अमी चंद सोनी,अजय शर्मा,रवि शर्मा, सोहन लाल,मनोहर लाल,हेमराज ठाकुर, डॉजगदीश चन्द्र,आज़ाद चंद वर्मा,पवना शर्मा, ज्ञान चंद,सतीश सहगल,रमेश चंद,,रंजीव चौधरी,सुनील ठाकुर, राकेश कुमार,यशवन्त चौहान,प्यारे लाल,संजीव चौधरी,अनुज सोनी,सोमराज,जेपी शर्मा, प्रकाश चंद,रजनीश धीमान,दीवाना राम चौधरी,राजकुमार,परमानंद,मंजीत मनीष शर्मा,विक्की आदि सदस्य उपस्थित रहे।