Bilaspur News: हिमाचल की सबसे युवा जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान ने दिया इस्तीफा, जानें वजह
Type Here to Get Search Results !

Bilaspur News: हिमाचल की सबसे युवा जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

Views

Bilaspur News: हिमाचल की सबसे युवा जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

हिमाचल प्रदेश की सबसे युवा जिला परिषद अध्यक्ष मुस्कान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिला परिषद बिलासपुर की अध्यक्ष कुमारी मुस्कान और उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर ने अविश्वास प्रस्ताव पास होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया। जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा ने निदेशक को इन पदाधिकारियों का इस्तीफा मंजूरी के लिए भेज दिया है। निदेशक के पास इस्तीफा मंजूर करने के लिए एक माह का समय है। माना जा रहा है कि आगामी दो से तीन दिन में ही इनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जाएगा और 10 दिन में नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर फैसला भी हो जाएगा

जिला परिषद के 11 सदस्यों ने 14 मार्च को उपायुक्त बिलासपुर को एक पत्र सौंप कर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की थी। इस पर 27 मार्च को सुबह 11:00 बैठक रखी गई थी। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पारित किया जाना था, लेकिन भाजपा समर्थित अध्यक्ष कुमारी मुस्कान और उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर ने सोमवार सुबह 10:30 बजे ही उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक को इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद उपायुक्त ने जिला परिषद भवन में बाकी सदस्यों को जानकारी दी कि दोनों पदाधिकारियों ने इस्तीफा उन्हें सौंपा हैं। इस्तीफे को आगामी कार्रवाई के लिए जिला पंचायत अधिकारी को दिया गया है। 

बता दें कि जिला परिषद के 14 सदस्यों में से 11 सदस्य मदन धीमान, आईडी शर्मा, विमला देवी, बेली राम टैगोर, शालू रनौत, प्रोमिला बसु, राजकुमार, शैलजा शर्मा, गौरव शर्मा, मान सिंह और पूजा रानी ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की थी। माना जा रहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के चलते दोनों पदाधिकारियों का इस्तीफा मंजूर करने के लिए निदेशक भी ज्यादा समय नहीं लगाएंगे। दो से तीन दिन में उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जाएगा। इसके बाद एक सप्ताह में चुनाव भी करा दिए जाएंगे।

ढाई साल के भीतर ही बदलेगा अध्यक्ष का पद

जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ढाई साल के भीतर ही बदल जाएंगे। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद का चुनाव 10 जनवरी 2021 को हुआ था। तब प्रदेश में भाजपा सरकार थी। अध्यक्ष पद के लिए 21 वर्षीय कुमारी मुस्कान को नौ और कांग्रेस समर्थित प्रोमिला वसु उम्मीदवार को पांच मत मिले थे। उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित प्रेम सिंह ठाकुर को आठ और कांग्रेस समर्थित आईडी शर्मा को छह मत मिले थे। जिला परिषद में अध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad