जय गुग्गा जाहरवीर दंगल कमेटी 31 मार्च को करेगी दंगल - कमेटी प्रधान राकेश चौहान
भराड़ी -अजय शर्मा
जय गुग्गा जाहरवीर दंगल कमेटी 31 मार्च को करेगी दंगल ,यह जानकारी कमेटी प्रधान राकेश चौहान ने दी।उन्होंने कहा कि दंगल को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमे दंगल के सफल आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया व रूपरेखा तैयार की गई।उन्होंने बैठक में बताया कि इस वर्ष दंगल में विजेता पहलवान को 25000 रुपये नकद व गुर्ज भेंट किया जाएगा व उपविजेता को 19000 रुपये नकद दिया जाएगा।उसी के साथ छोटी माली के विजेता को 9000 रुपये नकद व 7000 रुपये नकद उपविजेता को दिए जाएंगे ,बाकी आम कुश्तियों के लिए भी इनाम के रूप में राशि दी जाएगी।राकेश चौहान ने बताया कि दंगल में नामी पहलवानो को बुलाया जाएगा ताकि दंगल की शोभा बढ़े।इस अवसर पर नियुक्त हुए सदस्यों में पूर्व प्रधान गुरदयाल,प्रकाश चौहान,सूबेदार कृष्ण चंद,मिलखी राम,केहर चंद,राजिंदर सिंह,जगदीश चंद,हेमराज चौहान,लक्ष्मी चंद चौहान,बेसर धीमान,तारा चंद,जसवंत धीमान, बलदेव सिंह चौहान,प्यार सिंह चौहान,चिरन्जी लाल,राजकुमार,पंकज चौहान,पवन कुमार,राजेश कुमार,भारतभूषण,राजीव कुमार,विकास कुमार,राजेश कुमार,अमित आदि उपस्थित रहे।