2 अप्रैल से शुरू होने वाले अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव भराड़ी मेले के लिए कमेटी ने तैयारीयां की शुरू
भराड़ी---अजय शर्मा
अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव भराड़ी में तैयारियों को लेकर कमेटी सदस्य दिन रात मेहनत कर रहे है ताकि मेले का सफल आयोजन हो सके और आपसी भाईचारे का एक संदेश क्षेत्र में जाये यह बात मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी ने कही ,उन्होंने बताया की इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम व दंगल मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।उन्होंने बताया तीन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे
जिसमे प्रथम रात्रि 2 अप्रैल को स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम रहेंगे ,जिसके मुख्याथिति एसआईवीटी संस्थान में चेयरमैन दिनेश भुट्टो होंगे व तीन अप्रैल को दिन के कार्यक्रम के दिन के स्कूली व महिला मंडलो के कार्यक्रम के मुख्याथिति विनायका पब्लिक स्कूल लदरौर की संस्थापक शगुन चड्डा होंगे व रात्रि सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में मुख्याथिति समाजसेवी व प्रसिद्ध व्यवसायी कमलदेव राव होंगे ।उसी के साथ अंतिम सांस्कृतिक संध्या के मुख्याथिति समाजसेवी व व्यवसायी राम चंद बरूर होंगे।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दो अप्रैल को स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति रहेगी व तीन व चार अप्रैल को स्टार नाइट्स रहेगी।मेला कमेटी ने इलाकावासियों से मेले को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है।