संस्था ने हवन कर किया विक्रमी संवत 2080 का प्रारम्भ , सभी की मंगलकामना की प्रार्थना की
घुमारवीं
घुमारवीं की समाजसेवी संस्था संस्कार सोसाइटी द्वारा घुमारवीं शिव मंदिर में सुबह 7 बजे पूजा औऱ हवन करके नववर्ष विक्रमी संवत 2080 की शुआरत की । साथ ही नवरात्रि के प्रथम दिन माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना भी की । संस्था के सभी सदस्यों द्वारा मंदिर में हवन करके नववर्ष की शुरुआत कर सभी के लिये नववर्ष सुख समृद्धि लाये इसकी मंगलकामना की । चैत्र शुल्क प्रतिपदा को आज नववर्ष के रूप में धूमधाम मनाया जा रहा है । संस्था के अध्यक्ष कुन्दन रतवान ने बताया कि संस्था के सभी सदस्यों ने शिव मंदिर घुमारवीं में पूजा अर्चना कर मंदिर में आये सभी लोगो और सिविल अस्पताल और रेनबो अस्पताल में आये मरीजों व तिंदरो को लड्डू व फल बांटकर मंगलमय नववर्ष की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि यह नववर्ष सभी के घरों घरों में खुशियां लाएं व विश्व कल्याण करे ।
नववर्ष सभी को स्वस्थ व समृद्धि बनाये
संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने बताया कि भारतीय कैलेंडर के अनुसार नववर्ष का आगाज 1 जनवरी से नहीं बल्कि चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवसंवत्सर आरंभ होता है जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अक्सर मार्च-अप्रैल माह में आता है। हिंदू नववर्ष यानी संवत 2080 इस वर्ष 22 मार्च बुधवार से शुरू है । उन्होंने कहा कि ये नववर्ष सभी के खुशियां लाये तथा सम्पूर्ण संसार के लोगो को स्वस्थ व समृद्ध बनाये ।
इस मौके पर अमृत लाल कतना , रामस्वरूप, डॉ तिलक राज, अनिल धर्माणी, बाबू लाल, देवदत्त शर्मा, कल्याण , राजेश ठाकुर, पंकज शर्मा, बांके बिहारी ,संदीप धर्माणी, संजू , गुलसन रातवान, सुरेंद्र धर्माणी ,रितेश आदि उपस्तिथ रहे ।