12 मार्च को होगी अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला एवं छिंज कमेटी की मेला की तैयारियों की बैठक
भराड़ी- अजय शर्मा
अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला एवं छिंज कमेटी की मेला की तैयारियों को लेकर 12 मार्च को सुबह 10:30 बजे एक विशेष बैठक विश्राम गृह भराड़ी में आयोजित हो रही है ,जिसकी अध्यक्षता मेला कमेटी प्रधान करतार सिंह चौधरी करेंगे।
करतार सिंह चौधरी ने बताया कि मेले का शुभारंभ 2 अप्रैल को होगा अतः उसके लिए जिम्मेवारियां सुनिश्चित कर दी गयी है ,मेले में अनुशासन ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा ,प्रदर्शनी ,व सबसे महत्वपूर्ण दंगल आयोजन को लेकर चर्चा महत्वपूर्ण विषय रहेगा ,उन्होंने बताया कि दंगल कमेटी के प्रमुख पूर्व प्रधान भराड़ी पंचायत हेमराज ठाकुर ,ख्याली राम शर्मा,सोहन लाल, डॉ जगदीश चन्द्र भी अपनी टीम के साथ इस बार बड़े पहलवानो के सम्पर्क में है
ताकि इस बार 4 अप्रैल को होने वाले दंगल को आकर्षक बनाया जा सके।उसी के साथ सांस्कृतिक कमेटी प्रमुख अजय शर्मा व उनकी टीम रंजीव चौधरी,ऋतिक शर्मा ,रजनीश धीमान भी रात्रि व दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकल व बाहरी कलाकरों के साथ सम्पर्क में है जिससे अजमेरपुर क्षेत्र की जनता का मनोरंजन हो सके।
करतार सिंह चौधरी ने बताया कि मेला आपसी भाईचारे का प्रतीक है अतः उन्होंने समस्त मेला कमेटी के सदस्यों ,पंचायत प्रतिनिधियों ,व्यापार मंडल ,महिला मंडलो व स्कूलों के संचालकों को इस महत्वपूर्ण बैठक में पहुंचने की अपील की है ताकि मेले को और ज्यादा आकर्षित किया जा सके।