हिमाचलः युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, HPUSSA ने निकाली 687 पदों को भरने के लिए वैकेंसी
सेमी गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. हिमाचल प्रदेश बेरोजगार चयन सेवाएं संघ लिमिटेड शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के (687) पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदो के लिए आवेदन व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना बायोडाटा फोन नंबर, पदनाम सहित, साधारण एप्लीकेशन लिखकर अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड पुलिस प्रधान एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, रोजगार कार्यालय कार्ड, पीडीएफ फाइल स्कैनड बनाकर संघ के व्हाट्सएप नंबर 89881-14000 पर अपना आवेदन निर्धारित
तिथि तक भेज सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है.
चरित्र प्रमाण पत्र अनिवार्य:- उम्मीदवार आवेदन करता का कोई अपराधिक केस पुलिस स्टेशन या कोर्ट में विचाराधीन नहीं होना चाहिए. जॉइनिंग के समय यदि सत्यता का पता चलता है, तब उम्मीदवार की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएगी. यह अधिकार संघ के पास सुरक्षित है.
संघ के निदेशक विनीत शर्मा ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में
भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है.!
इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है. संघ द्वारा उम्मीदवारों का चयन छटनी/ लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू द्वारा ही चयन किया जाएगा लिखित परीक्षा (150) क्रमांक एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक का होगा. लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, भूगोल, गणित, इतिहास, जनरल हिंदी, इंग्लिश, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट से बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे. संघ द्वारा लिखित परीक्षा 19 फरवरी 2023 को ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को इनरोलमेंट
नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. लिखित परीक्षा का परिणाम 17 मार्च 2023 को संघ की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं, 12वीं, ग्रेजुएट, बीएससी बीएड, एमकॉम, बीटेक, एमटेक, बीकॉम, डीसीए, पीजीडीसीए, डिप्लोमा / डिग्री हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड / यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए, यहां स्पष्ट बता दें कि सभी श्रेणियों की कैटेगरी सामान्य श्रेणी अनुसूचित जाति आरक्षित वर्ग एससी, एसटी, ओबीसी, पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता सेनानी के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क / परीक्षा शुल्क 1870/- रुपए निर्धारित किया गया है, जो कि जो कि नॉन रिफंडेबल होगा.
वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने के उपरांत उम्मीदवार आवेदन शुल्क का स्क्रीनशॉट / फोटो / प्रूफ संघ के व्हाट्सएप नंबर (89881-14000) पर अवश्य भेजें उसके उपरांत ही उसका आवेदन स्वीकार किया जाएगा. संघ द्वारा नियुक्त किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान 10750/- ग्रेड पे से लेकर 40870/- सीटीसी ग्रेड पे तक दिया जाएगा
. इसके अलावा जनरल प्रोविडेंट फंड. पीएफ, ईएसआई मेडिकल इंश्योरेंस प्रमोशन बोनस ओवरटाइम की सुविधा भी मिलेगी. यह सभी पद आउटसोर्स आधार पर 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद पॉलिसी एक्ट के तहत रेगुलर किया जाएगा. ड्यूटी टाइम 8 घंटे ही रहेगा. चुने गए नियुक्त किए गए उम्मीदवार प्रदेश की एमएनसी कंपनियों, विभिन्न बैंकिंग, विभिन्न विभागों मेडिकल कॉलेज पीएचसी हॉस्पिटल, हिमाचल स्टेट पावर प्रोजेक्ट, हिमाचल स्टेट पावर कॉरपोरेशन हिमाचल प्रदेश रूरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, फाइनेंस सेक्टर मणिपुरम फाइनेंस, एचडीबी फाइनेंस, एलआईसी, स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटी, सिपला, गोदरेज कैडबरी चेकमेट मारुति, हीरो होंडा, डाबर इंडिया लिमिटेड. Caption इंडिया लिमिटेड, मॉल, हिमाचल सरकार के पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देंगे..
नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश मोहाली चंडीगढ़, जीरकपुर, अंबाला दिल्ली, नोएडा, जालंधर क्षेत्रों में कहीं भी तैनाती दी जा सकती है. चुने गए उम्मीदवारों को संघ द्वारा जॉइनिंग ऑर्डर नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ही जारी किए जाएंगे. यह तमाम भर्ती प्रक्रिया मार्च माह के अंत में पूरी कर ली जाएगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 94181-39918, 9418417434, 2305- 90985 पर संपर्क कर सकते हैं.