Himachal: जल्द बहाल हो सकता है हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग, सीएम सुक्खू ने दिए संकेत
राज्य कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर जल्द बहाल हो सकता है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ऐसे संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि मार्च या अप्रैल में सरकार भर्ती परीक्षाएं करवाएगी। पद भी सृजित किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि बीते दिन ही शिक्षा सचिव ने उन्हें रिपोर्ट भेजी है। बड़ी गंभीर स्थिति है। पेपर हुए नहीं, उससे पहले ही बेचे गए। अब पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार है। सीएम सुक्खू ने यह बात सोमवार को गोवा से शिमला लौटने के बाद राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कही। उल्लेखनीय है कि राज्य कर्मचारी चयन आयोग के निलंबन के बाद अभ्यर्थी परीक्षाओं को लेकर परेशान हैं।
इस पर सीएम ने स्थिति साफ की है। सुक्खू ने कहा कि वह नई दिल्ली में चार से पांच केंद्रीय मंत्रियों से मिले। प्रदेश के लिए पिछली सरकार ने 59 नेशनल हाईवे घोषित किए थे। इस पर चर्चा की गई है। नई दिल्ली में पिछली सरकार के समय हुए समझौतों की बात की गई। पर्यटन, शिक्षा, पशुपालन के केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत की गई है। केंद्र से योजनाओं के तहत धन मिलता है, उस दृष्टि से आगे बढ़ने की जरूरत है। केंद्र सरकार से योजनाओं के तहत जो धन मिलता है, उस दृष्टि से भी आगे बढ़ने की जरूरत है। वे चाहेंगे कि भाजपा के समय में तो बजट नहीं लाया जा सका। डबल इंजन की सरकार केंद्र से कुछ लाने में कामयाब नहीं हो सके। वे चाहते हैं कि अब सरकार जो योजनाएं भेजें, उसमें केंद्र मदद करें।