सैनिक स्कूल की लिखित प्रवेश परीक्षा में शिवा स्कूल का सराहनीय प्रदर्शन।
घुमारवीं
वर्ष 2023 के सैनिक स्कूल की लिखित प्रवेश परीक्षा का पिछले कल घोषित परिणाम में घुमारवीं स्थित शिवा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सराहनीय प्रदर्शन किया है किया गया | इस प्रवेश परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शौर्या शर्मा ने 300 में से 242 अंक अर्जित किये | लिखित प्रवेश परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए स्कूल प्रधानाचार्या डॉक्टर शिल्पा गोयल ने कहा कि कुल 33 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी जिसमे 28 विद्यार्थी उतीर्ण रहे जिनमे शौर्या शर्मा 242 , अपूर्व संख्यान 238, श्रृष्टि 233 , कार्तिक चंदेल 222 , आध्या 218 और सूर्यांश भारद्वाज ने 214 अंक अर्जित किये तथा शेष विद्यार्थिओं ने भी परीक्षा को उत्तीर्ण करते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है | विद्यालय इन भावी छात्रों को तथा उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए तथा छात्रों के उनके उजागर जीवन के लिये आशा अन्वित रहेगा |
स्कूल के इस अधिगम प्रशिक्षण के लिये प्रधानाचार्या डॉक्टर शिल्पा गोयल शिक्षिका नेहा धीमान व संतोष चंदेल का सम्पूर्ण योगदान रहा तथा बच्चों की कड़ी मेहनत का ही यह परिणाम है | स्कूल प्रबंधक इंजिनियर पुरुषोत्तम शर्मा ने सफल रहे विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता के लिये अध्यापकों, स्कूल व अभिभावकों का भी योगदान रहा है और बच्चों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है | हम अपनी तरफ से विधार्थियों को हर प्रकार की बेहतरीन सुविधा के लिये प्रतिबद्ध हैं ।। उन्होने सभी विधार्थियों से आग्रह किया कि हमे जिन्दगी में कभी भी हार नही माननी चाहिये तथा कड़ी मेहनत से ही हम विद्यार्थी जीवन में हर सफलता प्राप्त कर