*चांदपुर स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में नवाजे मेधावी*
*चांदपुर स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में गूंजा 'नशा न करना मान लो कहना'*
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदपुर में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि प्रधानाचार्या सुषमा नड्डा की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्या सुषमा नड्डा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया । इस मौके पर प्रधानाचार्या ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर स्कूल में चल रही गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया ।
मुख्यातिथि ने शिक्षा , सांस्कृतिक कार्यक्रमों ,खेल, एनएसएस., स्काउट एंड गाइड, एनसीसी व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कार से नवाजा। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने बच्चों को लगातार परिश्रम करने की भी सलाह दी तथा उनके अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों के लिए सहज और स्वाभाविक शिक्षा सुनिश्चित करें। इसके उपरांत स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाई।विद्यार्थियों ने पहाड़ी नाटी, पहाड़ी गीत ,गिद्दा, समूह गान तथा एकल गान पेश कर खूब तालियां बटोरी। कक्षा बारहवीं की छात्रा ज्योति ने "नशा न करना मान लो कहना प्यारे भाई बहना" शीर्षक गीत पर बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी और बच्चों तथा अभिभावकों को अपने गीत के माध्यम से नशे से दूर रहने की नसीहत दी।
शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों पलक ठाकुर, क्रिस्टीना, नंदिनी, आरुषि ठाकुर, श्रद्धा, सुकन्या, यशस्वी कुमारी, पल्लवी, शगुन, संतोष कुमारी, कोमल, प्रकृती शर्मा, रिदम, ज्योति कुमारी, नेहा, प्रदीप कुमार, शैलजा, सुनील कुमार, दीपक, साक्षी चंदेल, पूनमा, शुभांगी, शिवानी, पलक तथा महक को सम्मानित किया गया। जबकि खेलकूद गतिविधियों में विशाल कुमार, अविनाश कुमार, प्रिंस कुमार, यशस्वी कुमारी, गौरी, नंदिनी, हर्ष शर्मा, शिवम शर्मा, कोमल शर्मा, नेहा चंदेल, अनुजा ठाकुर, अमन कुमार, कृष शर्मा, रोहित, नीरज कुमार तथा अभय को सम्मानित किया गया। इसके अलावा साइंस क्विज में पलक तथा आयुषी और राष्ट्रीय स्तर पर भारत स्काउट एंड गाइड का कैंप लगाने पर दिव्यांश व सोनाली को भी सम्मानित किया गया।