बिलासपुर के घुमारवीं में मल्यावर के पास हादसा , सतलुज नदी में गिरी जीप, दो युवकों के बह जाने की सूचना
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं थाना के तहत आने मल्यावर टोल प्लाजा ब्लोह नामक जगह पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है । इसमें एक गाड़ी के सतलुज नदी (डैम) में गिर गई । इस हादसे में दो युवकों की मौत की आशंका जताई जा रही है । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक घुमारवीं थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्यावर के अधीन टोल प्लाजा मल्यावर के पास एक गाड़ी सतलुज नदी में समा गई है । गाड़ी में दो युवक सवार थे । जिसमें आशीष राणा (30) सुपुत्र जय सिंह निवासी गांव मल्यावर व राजेश कुमार (25) पुत्र रोशनलाल गांव मल्यावर जीप के साथ सतलुज नदी में बह गए हैं ।