हार के सदमे से नहीं उबर रहे हैं मंत्री, भाजपा कर रही फालतू की ड्रामेबाजी-राजीव शर्मा
घुमारवीं
अपनी हार नहीं पचा पा रहे हैं पूर्व मंत्री राजेंदर गर्ग इसलिए बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं यह बात घुमारवीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कही। उन्होने कहा कि अब पूर्व मंत्री को हकीकत में आ जाना चाहिए तथा उन बातों पर चिंतन करना चाहिए कि क्यों घुमारवीं की जनता ने उन्हें घर बिठाया।
उन्हें अपनी लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगा लेना चाहिए कि पिछले कल उनके द्वारा निहारी में बुलाई गई पार्टी की बैठक में दो दर्जन लोग भी नहीं पहुंचे। उन्होने कहा कि बंद कमरे में बैठकर सरकार के खिलाफ नारे लगाकर पूर्व मंत्री पता नहीं क्या साबित करना चाहते हैं। वे अब भी लोगों को गुमराह करने की कोशिश में लगे हैं तथा अपनी हार से भी कोई सबक नहीं सीखा है।
उन्होने कहा कि पूर्व मंत्री व भाजपा फालतू की ड्रामेबाजी छोड़कर जनता में वो कागज सार्वजनिक करें कि उनके द्वारा चुनाव से चंद रोज पहले खोले गए दफ्तरों में कब वित विभाग की मंजूरी मिली तथा कितना बजट स्वीकृत किया गया था इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। लेकिन हकीकत यह है कि यह दफ्तर केवल मात्र चुनाव में वोट ठगने के लिए खोले गए थे जो जनता समझ चुकी थी इसी कारण इन्हें हार का सामना करना पड़ा।
राजीव शर्मा ने पूर्व मंत्री से सवाल किया कि जब प्रदेश में सीमेंट कंपनियों का विवाद खड़ा हुआ था तो उनका मुंह क्यों बंद था तथा क्यों नहीं केंद्र सरकार व जगत प्रकाश नड्डा से इस मामले को हल करने के लिए नहीं कहा? हकीकत यह है कि यह विवाद भी भाजपा द्वारा ही प्रदेश सरकार के खिलाफ रची गई एक साजिश थी जो कामयाब नहीं हुई ।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने वादा किया है कि जहां जरूरत होगी वहां इन कार्यलयों को खोला जाएगा। पिछले पांच साल घुमारवीं के विकास को रोक कर पूर्व मंत्री राजेंदर गर्ग ने जो गुनाह किया है उसके लिए घुमारवीं की जनता कभी माफ नहीं करेगी।