गतवाड़ पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र लेठवीं में सशक्त महिला योजना के तहत "वो दिन" कार्यक्रम का आयोजन
अजय शर्मा भराड़ी--
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय घुमारवीं के अंतर्गत वृत्त लेठवीं की गतवाड़ पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र लेठवीं में सशक्त महिला योजना के तहत "वो दिन" कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वृत पर्यवेक्षक विक्रांत चौहान द्वारा की गई ।मुख्याथिति के रूप में ब्लॉक समिति सदस्य चमन शर्मा उपस्थित रहे।विक्रांत चौहान ने बताया कि महिलाओं को विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। इसके साथ उन्होंने एनीमिया एवं गर्भावस्था से लेकर बच्चे के 24 माह तक अच्छे आहार, स्वास्थ्य, एवं टीकाकरण के बारे में बताया। स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका सुनीता सेन ने उपस्थित जनसमूह को "वो दिन" तथा माहवारी व स्वच्छता प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ नीना ठाकुर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोनिका कपूर द्वारा भी अनीमिया ,डायरिया व कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी दी।इस शिविर में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पंकज चौहान, सुनीता सेन,सोनिका कपूर,वार्ड सदस्य प्रवेश शर्मा सहित महिला मंडल सदस्य, स्वयं सहायता समूह सदस्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया।