उपतहसील भराड़ी स्थित आईटीआई में वो दिन योजना के तहत आईटीआई प्रधानाचार्य राजीव कुमार की अध्यक्षता में व ज़िला कार्यक्रम अधिकारी बिलासपुर बालकृष्ण शर्मा की विशेष उपस्थिति में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया
अजय शर्मा भराड़ी--
उपतहसील भराड़ी स्थित आईटीआई में वो दिन योजना के तहत आईटीआई प्रधानाचार्य राजीव कुमार की अध्यक्षता में व ज़िला कार्यक्रम अधिकारी बिलासपुर बालकृष्ण शर्मा की विशेष उपस्थिति में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग से आये स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका मोनिका कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि को मासिक धर्म मे स्वच्छता का ध्यान व किस प्रकार पोषण आहार लेकर खुद को स्वस्थ रखना है इस बारे विस्तृत जानकारी दी गयी।उसी के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे भी महिला शक्ति केंद्र संयोजक शिल्पा शर्मा,संतोष व रवि कुमार ने जानकारी दी।इसमें विभाग द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता व स्लोगन लेखन का आयोजन भी करवाया जिसमें आईटीआई की छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर संतोष कुमारी ,रवि,शिल्पा शर्मा,मोनिका,संतोष ठाकुर ,विक्रम कुमार प्रधान लेहड़ी सरेल वीना ठाकुर, उप प्रधान भराड़ी संजीव चौधरी सहित आईटीआई स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।