आदर्श बी. एड. कॉलेज में धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व
भगेड़ 12 जनवरी रणजीत
आदर्श शिक्षा महाविद्यालय अमरपुर में लोहड़ी त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में शत- प्रतिशत छात्रों ने भाग लिया तथा लोहड़ीत्योहार के महत्व को समझते हुए गिट्ठा जलाकर व् भिन्न -2 प्रकार की लोहड़ियाँ गाकर इस आयोजन की शोभा बढ़ाई गई।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.आशीष शर्मा ने लोहड़ी की शुभकामनाएँ सभी प्रशिक्षु छात्रों को दी तथा लोहड़ी पर्व का महत्व तथा इसका सन्देश "बुराई पर अच्छाई की जीत" के अर्थ से अवगत करवाया।
कॉलेज के चेयरमैन डी. एन. शर्मा व् प्रबंधक निर्देशक राकेश शर्मा ने सभी छात्रों को लोहड़ी की शुभकामनाएँ दी तथा छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना की।
इस उपलक्ष्य पर प्रबंधन मंडल द्वारा सभी प्रशिक्षु छात्रों को मूंगफली, रेवड़ियां, गच्चक वितरित की गई।
इस आयोजन में सभी छात्रों ने लोहड़ी व् पंजाबी गीतों पर नृत्य कर खूब मनोरंजन किया। सभी प्रवक्तागण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।