भराडी तहसील का दर्जा शीघ्र बहाल नहीं किया तो होगा उग्र आंदोलन --राजेन्द्र गर्ग
Type Here to Get Search Results !

भराडी तहसील का दर्जा शीघ्र बहाल नहीं किया तो होगा उग्र आंदोलन --राजेन्द्र गर्ग

Views

भराडी तहसील का दर्जा शीघ्र बहाल नहीं किया तो होगा उग्र आंदोलन --राजेन्द्र गर्ग 

घुमारवीं 

घुमारवी भाजपा मंडल द्वारा भराडी तहसील को डिनोटिफाइड करने के विरोध में भराड़ी में धरना दिया। इस दौरान घुमारवी के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने करीब तीन घण्टे भराड़ी उपतहसील के प्रांगण में बैठकर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया। 

पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि कांग्रेस सरकार कार्यलयों को बन्द करके गलत फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि भराड़ी उपतहसील को तहसील का दर्जा भाजपा कार्यकाल में प्राप्त हुआ।लेकिन कांग्रेस सरकार द्वारा बदले की भावना से काम करते हुए इस तहसील को डिनोटिफाइड कर दिया गया। कांग्रेस लोगों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। गर्ग ने कहा कि भराड़ी उपतहसील को तहसील के दर्जा दिए जाने से इस क्षेत्र की करीब 47000 की आबादी को लाभ होना था। इस तहसील कार्यलय के तहत 10 पटवार वृत आते हैं । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए भाजपा सरकार के समय तहसील के दर्जा दिया गया था। 10 अक्टूबर से यहां पर तहसीलदार भी कार्यभार संभाल चुका था । भराड़ी उप तहसील को तहसील के दर्जा पृरे नियमो के तहत दिया गया था । लेकिन कांग्रेस के हाथों सत्ता के बागडोर आते ही लोगों के हित में लिए गए फैसलों को बदला जा रहा है।

गर्ग ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो चुनावो से पहले उन्होंने कई ऐसे कार्यलय खोल दिये जिनमे अधिकारी उपलब्ध नही थे कई ऐसे स्वास्थ्य केंद्र खोल दिये थे जिनमें डॉक्टर मौजूद नहीं थे। लेकिन भाजपा सरकार बनते ही उन सब कार्यलयों में अधिकारी बैठाए गए स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर उपलब्ध करवाए गए ताकि लोगो को समस्या न उठानी पड़े। 

गर्ग ने कहा कि आज जब भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कार्यलय खोले , शिक्षण संस्थान खोले, स्वास्थ्य केंद्र खोले साथ ही इन सब में अधिकारी, अध्यापक, डॉक्टर उपलब्ध करवाए तो भी कांग्रेस सरकार इन कार्यलयों को बंद करने में लगी है। 

गर्ग ने कहा कि भराड़ी तहसील को डिनोटिफाइड करना कांग्रेस सरकार का गलत निर्णय है। इस निर्णय को बापिस लेकर भराड़ी को तहसील रखा जाए। अगर सरकार भराड़ी तहसील को डिनोटिफाइड करने के अपने फैसले पर अड़िग रहती है तो जगह जगह धरने दिए जाएंगे। 

इस मोके पर मंडलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महामंत्री राजेश शर्मा, राजेश ठाकुर जिला भाजपा उपाध्यक्ष जोरावर सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमलेश, बीड़ीसी सदस्य चमन शर्मा सैक्टर प्रभारी दूनी चंद, शास्त्री श्याम लाल, रवि शर्मा , चमन शर्मा सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता व लोग उपस्थित रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad