पुरानी संस्कृति को संजोए रखने के लिए स्कूल में करवाई लोहड़ी सुनाओ प्रतियोगिता, लता मंगेशकर सदन ने झटका पहला स्थान ..
संस्कृति व विरासत का संरक्षण करना ,हर किसी का दायित्व ---कुलदीप डोगरा
घुमारवीं
शहीद विजय पाल स्मारक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुमारवीं में लोहड़ी पर्व के उपलक्ष्य में अंतर्सदन "लोहड़ी सुनाओ प्रतियोगिता"का आयोजन किया गया।इस बात की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह डोगरा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य अपनी संस्कृति अपनी विरासत का संरक्षण करना तथा तथाकथित आधुनिकता से अलग हटकर बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखना है।
उन्होंने बताया कि छात्राओं में इस प्रतियोगिता को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। विद्यालय के डीपीई पवन शर्मा,पीईटी रंजना कुमारी व बीएड प्रशिक्षु शिक्षक साहिल सांख्यान प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल रहे। जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता अलग-अलग हुई।
जूनियर वर्ग में लता मंगेशकर सदन प्रथम जबकि कल्पना चावला सदन द्वितीय स्थान पर रहा। जबकि सीनियर वर्ग में भी लता मंगेशकर सदन की ही छात्राओं ने बाजी मारी।लता मंगेशकर सदन प्रथम तथा रानी लक्ष्मीबाई सदन द्वितीय रहा। इस अवसर पर बीएड प्रशिक्षु शिक्षकों की ओर से शिवाली की टीम जबकि स्थानीय विद्यालय की ओर से राजकुमारी गर्ग की टीम ने लोहड़ी पर सुंदर प्रस्तुति दी।
इस प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय की समस्त छात्राओं को स्टाफ की ओर से उपहार के रूप में मूंगफली व रेवड़ियां वितरित की गईं।