भराड़ी - जंझवानी गाँव मे आवारा कुतों ने बकरी के बच्चे को बनाया शिकार
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - जंझवानी गाँव मे आवारा कुतों ने बकरी के बच्चे को बनाया शिकार

Views

 भराड़ी - जंझवानी गाँव मे आवारा कुतों ने बकरी के बच्चे को बनाया  शिकार  

 भराड़ी- अजय शर्मा

उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आवारा कुतों का आतंक पिछले कुछ समय से काफी बढ़ गया है आये दिन किसी ना किसी पालतू जानवर व राहगीरों को ये कुते अपना शिकार बना रहे है ।इसका ताजा उदाहरण मरहाना पंचायत में देखने को मिला जहां जंझवानी गावँ के जावेद के घर इन आवारा कुतों ने बकरी के बच्चे को अपना शिकार बनाया ।

पंचायत प्रधान मरहाना जगत सिंह ने बताया कि इन आवारा कुतों की वजह से प्रतिदिन कोई न कोई मामला सामने आ रहा है जिसकी वजह से पशुपालकों व राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कत आ रही है ,उसी के साथ भराड़ी, गतवाड़,लढ़यानी,बाड़ा दा घाट,मिहाड़ा ,गाहर आदि क्षेत्रों में भी इन आवारा कुतों की बढ़ती तादाद से काफी परेशानी आ रही है साथ इन कुतों की वजह से वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है 


।इस विषय पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ किशोरी लाल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आवारा कुतों द्वारा पशुओं व राहगीरों पर हमले की काफी घटनाएं सुनने को मिल रही है इसके लिए कुतों को पकड़ कर उनका टीकाकरण व वंश बृद्धि रोकने के लिए बंदयाकर्ण किया जा सकता है ताकि इनकी आबादी बढ़ोतरी को रोका जा सके।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad