घुमारवीं की छात्रा खुशबू , शिमला रिज मैदान की गणतंत्र दिवस की परेड का होगी हिस्सा ---कुलदीप डोगरा
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं की छात्रा खुशबू , शिमला रिज मैदान की गणतंत्र दिवस की परेड का होगी हिस्सा ---कुलदीप डोगरा

Views

घुमारवीं की छात्रा खुशबू , शिमला रिज मैदान की गणतंत्र दिवस की परेड का होगी हिस्सा ---कुलदीप डोगरा 

घुमारवीं 

शहीद विजय पाल स्मारक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुमारवीं की छात्रा खुशबू 26 जनवरी को शिमला के रिज मैदान में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेगी ।इस बात की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह डोगरा ने बताया कि विद्यालय की एनएसएस इकाई की स्वयंसेवी छात्रा खुशबू ने एनएसएस प्रभारी अनु ठाकुर एवं राजकुमारी गर्ग के मार्गदर्शन में अपनी मेहनत से गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनने में सफलता प्राप्त की है ।

प्रधानाचार्य ने बताया कि इससे पहले विद्यालय की चार छात्राओं का चयन यूथ लीडरशिप कैंप जो कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंदर नगर में 29-11-2022से03-12-2022तक लगा था, उसके लिए  हुआ था। वहां से इन चार छात्राओं में से दो छात्राओं खुशबू और कनिका का चयन प्री-रिपब्लिक डे  कैंप के लिए हुआ ,जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी में 27-12-2022से31-12-2022लगा । 

उस कैंप में  विद्यालय की छात्रा खुशबू का चयन रिपब्लिक-डे कैंप के लिए हुआ है।अब यह छात्रा खुशबू राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी शिमला में प्रशिक्षण  प्राप्त कर रही है ।18 जनवरी 2023 से 27 जनवरी 2023 तक खुशबू इस कैंप में भाग लेगी तथा इसी दौरान 26 जनवरी को शिमला के रिज मैदान पर होने वाली  गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगी। प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि के लिए खुशबू के माता-पिता तथा इसकी मार्गदर्शक एनएसएस प्रभारी अनु ठाकुर एवं राजकुमारी गर्ग को बधाई दी है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad