कर्नल नरेश ठाकुर के निधन से क्षेत्र में शोक लहर ,अंतिम विदाई में उमड़े हजारों लोग
भराड़ी - कहलूर न्यूज़
जिला बिलासपुर के उपमड़ल घुमारवी के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत भपराल के गांव बणी के कर्नल नरेश ठाकुर के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छाई है । 67 वर्षीय कर्नल नरेश ठाकुर का बीमारी के कारण टांडा हॉस्पिटल में वीरवार को निधन हो गया और शुक्रवार को उनका स्थानीय श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों का हजूम उमड़ा है ।
पूर्व सैनिक कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन संजय कुमार की अध्यक्षता में रीत परेड की गई और सभी ने दिवंगत कर्नल नरेश को श्रद्धांजलि दी , साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया ।
कैप्टन पवन ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि कर्नल नरेश ठाकुर 67 वर्ष के थे । वे अपने पीछे बूढ़ी मां , पत्नी , एक बेटा और एक बेटी छोड़ कर गए है तथा दोनों बच्चे शादीशुदा हैं ।
कर्नल नरेश ठाकुर हंसमुख , दयालु और समाज सेवा के प्रति भाव रखने वाले व्यक्ति थे । आज समाज को उनका बहुत ही नुकसान हुआ है ।वे पूर्व सैनिक कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश , दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति , संस्कार सोसायटी घुमारवीं , अजमेरपुर मेला कमेटी भराड़ी सहित विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हुए थे । वह हमेशा समाज के प्रति अपनी सेवाएं देने में के लिए तत्पर रहते थे । बहुत ही स्वच्छ छवि के व्यक्तित्व थे । सेना में भी उन्होंने काफी नाम कमाया ।
इस मौके पर पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग , कैप्टन संजय कुमार अध्यक्ष पूर्व सैनिक कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश , कैप्टन पवन ठाकुर , कैप्टन चंबेल सिंह , कैप्टन सुभाष ठाकुर , कैप्टन किशोर कुमार , कैप्टन दिनेश कुमार , सूबेदार मेजर जोगिंदर सिंह , सूबेदार मेजर कुलवंत पटियाल , सूबेदार मेजर लच्छू राम , सूबेदार विजय सिंह , सूबेदार मेजर कर्म सिंह , पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अमीं चंद सोनी , कमलदेव राव , भपराल पंचायत प्रधान प्रकाश चंद ठाकुर, पूर्व प्रधान जगदेव सिंह ठाकुर , पृथ्वी सिंह ठाकुर , भराड़ी पंचायत उप प्रधान संजीव चौधरी,करतार चौधरी ,गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा ,कमल किशोर , जगदीश सिंह ठाकुर सहित सैंकड़ों नम आंखों ने अंतिम विदाई दी ।