राजेश धर्माणी ने किया घुमारवीं अस्पताल का औचक निरीक्षण,जताई हैरानी
100 बिस्तर के अस्पताल पर मात्र 6 मरीज उपचाराधीन
घुमारवीं विधायक राजेश धर्माणी ने आज मंगलवार को सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं का औचक निरीक्षण किया तथा करीब एक घंटा सिविल हॉस्पिटल परिसर व भवन में रहे । इस अवसर पर उन्होंने ना केवल भवन के बारे में जानकारी जुटाई बल्कि वहां उपस्थित स्टाफ , डॉ व तीमारदारों को मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की ।
उन्होंने हैरानी व्यक्त की कि सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं में 100 विस्तर मौजूद है । लेकिन हैरानी की बात है कि इन में मात्र 6 मरीज ही उपचाराधीन है । जबकि 10 डॉक्टर भी यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं । उन्होंने कहा जबकि निजी हॉस्पिटलों में लोगों की भरमार लगी है ऐसे में सरकारी हॉस्पिटल में मरीजों का ना आना चिंता का विषय है ।
उन्होंने खंड स्वास्थ्य अधिकारी कार्यकारी डॉ अभिनित शर्मा को भी निर्देश दिए कि वे इस मामले में तत्काल जरूरी कदम उठाए तथा यदि उन्हें किसी मशीनरी व अन्य उपकरण की आवश्यकता है तो उन्हें मुहैया करवाने के लिए उन्हें अवगत कराएं । राजेश धर्मानी ने कहा कि यदि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलती है तो यह एक हैरानी का विषय है जबकि दूर-दूर से यहां मरीजों का आना जाना लगा रहता है ।
इस अवसर पर उन्होंने नेत्र विभाग का भी निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित डॉक्टर ज्योति द्वारा आंखों की जांच भी करवाई तथा नेत्र जांच की ओपीडी की बेहतर लोगों की संख्या पर उन्होंने डॉ ज्योति की प्रशंसा भी की ।
इस अवसर उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में काफी संख्या में लोगों का आंखों के उपचार के लिए आना जाना होता है तथा वह इस बारे में अति आधुनिक नेत्र जांच की मशीन की भी व्यवस्था करें तथा इस बारे में उन्होंने तत्काल कार्यकारिणी खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अभीनीत शर्मा को जरूरी उपकरण खरीदने बारे प्रारंभिक औपचारिकता निभाने को भी कहा । उन्होंने कहा कि जब मरीज हॉस्पिटल आए तो उन्हें ऐसा लगे कि वह सही जगह पर आए जबकि यहां कुछ बिल्डिंग जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है उन्होंने इसका तत्काल संबंधित अधिकारियों को एस्टीमेट बनाने का भी आग्रह किया तथा इसमें रंगाई पुताई अति शीघ्र करने के बारे में भी कहा ।
उन्होंने लाखों रुपए से निर्मित घुमारवीं सिविल हॉस्पिटल के पास बने फुट ब्रिज का भी मुआयना किया तथा इस बारे में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जानना चाहा कि वह इस फूट ब्रिज को कैसे लोगों के लिए बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं इस बारे में भी आकलन करें । उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को भी हॉस्पिटल परिसर में बेहतर आवास परिसर बनाने की जरूरत है ताकि डॉ वहां अपनी जरूरी सेवाएं जरूरत पड़ने पर मरीजों को दे सकें ।
उन्होंने सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं के साथ ही वन विभाग के कार्यालय के नए सिरे से निर्माण के लिए भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को एस्टीमेट आदि उपलब्ध करवाने का निर्देश दिए । इस अवसर पर एसडीएम घुमारवीं राजीव कुमार , पार्षद श्यामलाल सतपाल सिंह व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।