हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा दधोल द्वारा दधोल कलां गावँ में वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
भराड़ी - अजय शर्मा
/हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा दधोल द्वारा दधोल कलां गावँ में वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । जो कि वरिष्ठ प्रबंधक महेंद्र सिंह की अगुवाई में संपन्न हुआ । वरिष्ठ प्रबंधक महेंद्र सिंहने वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर में उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , जीवन ज्योति बीमा योजना , अटल पेंशन योजना , किसान क्रेडिट कार्ड , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , स्वयं सहायता समूह का गठन व उनके द्वारा बैंकिंग सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए। शिविर का गावँ के लोगों ने जानकारी का लाभ उठाया ।इस शिविर में वार्ड सदस्य रमेश चंद,राजकुमार,देवी दास ,सुरम सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।