जेजवीं स्कूल में हुआ क्लस्टर लेबल टैलेंट सर्च फैस्ट हिम उत्सव का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

जेजवीं स्कूल में हुआ क्लस्टर लेबल टैलेंट सर्च फैस्ट हिम उत्सव का आयोजन

Views

जेजवीं स्कूल में हुआ क्लस्टर लेबल टैलेंट सर्च फैस्ट हिम उत्सव का आयोजन

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए मंच प्रदान करना अति आवश्यक- रेखा शर्मा

घुमारवी 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवी में क्लस्टर स्तर पर "टेलेंट सर्च फैस्ट हिम उत्सव "कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसमें इस कलस्टर के अधीन आने वाली सभी पाठशालाओं के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेजवीं पाठशाला की प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने की। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में पांच पाठशालाओं ने भाग लिया।

 इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं की सुहानी पुंडीर ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरवाड़ की छात्रा शर्मिला देवी द्वितीय एवं राजकीय उच्च विद्यालय बुहाड़ की छात्रा रंजना तृतीय स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरोत्तन ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं ने द्वितीय हासिल किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं के छात्र अंशुल शर्मा ने प्रथम, राजकीय उच्च पाठशाला बुहाड के भरत ने द्वितीय एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलवाड़़ की छात्रा प्रीति देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम की मुख्यातिथि प्रधानाचार्य रेखा शर्मा द्वारा इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए एवं सभी बाहर से आने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए । इस अवसर पर रेखा शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की आयोजन बहुत ही आवश्यक है और यह अवसर बच्चों की प्रतिभा को उभारने का होता है और इसी मंच से बच्चा शीर्ष तक पहुंच जाता है। उन्होंने बच्चों को तराशने एवं अवसर प्रदान करने वाले अध्यापकों को बधाई दी।

 पाठशाला की अंग्रेजी की प्रवक्ता बिमला देवी ने मंच संचालन किया। निर्णायक मंडल की भूमिका सुदर्शना कुमारी, प्रमिला कुमारी सुषमा , कुलदीप कुमार, प्रणवीर कुमार, प्रकाश, राकेश कुमार एवं संजीव परमार ने निभाई।। इस कार्यक्रम में पाठशाला के सभी विद्यार्थी एवं अध्यापक मौजूद रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad