पेट्रोल पंप मालकिन, सेल्जमैन के साथ की मारपीट,मंगलसूत्र छीना
भराड़ी थाना के तहत डंगार कस्बा स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ युवकों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की, बीच बचाव करने आई पेट्रोल पंप की मालकिन के साथ भी हाथापाई कर सोने का मंगलसूत्र छीन ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। आरोपी युवकों ने इससे पहले दधोल की एक दुकान में घुसकर दुकान मालिक पर जानलेवा हमला भी किया था।
पुलिस को दी शिकायत में डंगार कस्बे की लीला देवी ने बताया कि शनिवार शाम करीब आठ बजे एक ऑल्टो कार पेट्रोल पंप पर आई गाड़ी में पांच से छह लोग सवार थे। उन्होंने गाड़ी में 1950 रुपये का पेट्रोल भरवाया जब सेल्समैन ने पैसे मांगे तो गाड़ी में सवार एक युवक ने सेल्समैन को थप्पड़ जड़ दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि बीच बचाव करने जब उनका बेटा राहुल आया तो उन युवकों ने उनके बेटे पर हमला कर दिया। एकाएक एक और गाड़ी मौके पर आई जिसमें तीन युवक आए और इन सब ने मिलकर सेल्समैन, पेट्रोल पंप की मालकिन व उसके बेटे पर हमला कर दिया। पेट्रोल पंप की मालकिन लीला ने बताया कि इस दौरान उन युवकों ने कान से सोने की वाली व गले से मंगलसूत्र छीन लिया।
गौर हो कि इन युवकों ने पेट्रोल पंप पर गुंडागर्दी करने से एक घंटा पहले दधोल में एक दुकान में घुसकर दुकानदार पर जानलेवा हमला किया था। दुकानदार पर हमला करने से एक दिन पहले इन युवकों ने फोन कर दुकानदार को दुकान में घुसकर जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी रिकॉर्डिंग भी खूब वायरल हो रही है। क्षेत्र में हो रही सरेआम गुंडागर्दी को लेकर लोगों ने हैरानी जताते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो रही है।
वर्जन
दधोल में दुकानदार के साथ मारपीट करने के संदर्भ में रात को ही मामला दर्ज कर लिया गया था। जबकि डंगार क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर लड़ाई करने के संदर्भ में मामला दर्ज किया है। आरोपी पुलिस गिरफ्त में ले लिए गए हैं। कार्रवाई जारी है। - अनिल ठाकुर, पुलिस उप अधीक्षक घुमारवीं