किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं------ ठाकुर
भगेड़ 21 जनवरी रणजीत
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा भगेड़ द्वारा ग्राम पंचायत पनोह में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन शाखा प्रबंधक अजय ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। शाखा प्रबंधक अजय कुमार ठाकुर ने उपस्थिद लोगों से अनुरोध किया कि वह किसान क्रेडिट कार्ड योजना व् पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाएं । मातृ शक्ति से अनुरोध किया कि गांव की महिलाएं एकत्रित होकर सवयं सहायता समूह बनाएं व् अपना बैंक खुद चलाएं तथा बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू करें। उन्होंने बचत के महत्व तथा बैंक में बचत खाता खोलने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित जन समूह को गूगल पे, भीम ऐप्प, एटीएम , फ़ोन पे , हिमपेसा आदि विभिन्न डिजिटल माध्यमों से लेन - देन करने के बारे में विस्तृत जानकारी साझा क़ी तथा किसी भी व्यक्ति से एटीएम व ओटीपी सम्बंधि जानकारी दी इस दौरान अनेक महिलाओं ने भाग लिया
इस मौके पर बीडीसी सदस्य इंद्री देवी पंचायत प्रधान तथा स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया