चिट्टा तस्कर ने चाकू से किया कांस्टेबल पर हमला
भराड़ी के भुंदल में आरोपी को पकड़ने के प्रयास में पुलिस जवान जख्मी, गश्त पर निकली थी टीम
भराड़ी (बिलासपुर ) । भराड़ी थाना के तहत आने वाले भुंदल गांव के पास सीर खड्ड के नजदीक गश्त पर गई पुलिस की एसआईयू टीम के सदस्य पर एक युवक ने चाकू से वार कर दिया।
इस वारदात में एसआईयू टीम का कांस्टेबल घायल हो गया। हमला करने वाला युवक देखते ही देखते मौके से फरार हो गया। हालांकि एसआईयू टीम के सदस्य ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी युवक खड्ड के नजदीक झाड़ियों से भाग निकला।
टीम का नेतृत्व एएसआई नरेंद्र कर रहे थे, जबकि टीम में मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी सुनील कुमार, राजेश कुमार व मुनीष कुमार शामिल थे। एसआईयू टीम को गश्त के दौरान सिर खड्ड के नजदीक एक युवक मिला। अचानक उस युवक ने जेब से कुछ पदार्थ निकाल कर जमीन पर फेंक दिया। खड्ड का रास्ता होने के कारण बाकी टीम अभी पीछे थी, तो कांस्टेबल मुनीष कुमार पहले युवक के पास पहुंच गए।
कांस्टेबल मुनीष ने उक्त युवक द्वारा फेंका पदार्थ उठाकर देखा तो उसमें चिट्टा बरामद हुआ। इस दौरान तस्कर ने कांस्टेबल पर हमला कर दिया। जवान ने खुद का बचाव करने की कोशिश की लेकिन चाकू उसके हाथ में घुस गया। डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।