Bharari News- विधायक राजेश धर्माणी ने सुनी जनसमस्याएं,मौके पर समाधान के लिये अधिकारियों को दिये निर्देश
Type Here to Get Search Results !

Bharari News- विधायक राजेश धर्माणी ने सुनी जनसमस्याएं,मौके पर समाधान के लिये अधिकारियों को दिये निर्देश

Views

विधायक  राजेश धर्माणी ने सुनी जनसमस्याएं,मौके पर समाधान के लिये अधिकारियों को दिये निर्देश

भराड़ी - करणवीर

विधायक राजेश धर्माणी ने सोमवार को विश्राम गृह भराड़ी में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर समाधान करने के निर्देश दिए हैं।   धर्माणी ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि लोगों की सामूहिक समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित हो।

 उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि के नाते लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना उनका दायित्व है। उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान में कोई तकनीकी या अन्य समस्या आ रही है, उस बारे उन्हें अवगत करवाएं।

उन्होंने कहा जो जो भी समस्याएं लोगों को आ रही हैं । उन पर तुरंत प्रभाव से काम किया जाएगा । साथ में लोगों ने भराड़ी में स्थित आईटीआई के भवन के बारे में बात रखी । जिसके लिए संबंधित विभागों से बात कर रहे हैं और लोगों से भी अपील है कि उचित जगह का चयन करें और साथ में उप तहसील भराड़ी के भवन सहित अन्य कार्यों को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और क्षेत्र में समग्र विकास किया जाएगा

। इस मौके पर नंदलाल शर्मा , बीडीसी सदस्य राहुल ठाकुर , ग्राम पंचायत भराड़ी के प्रधान प्यारे लाल शर्मा , प्रधान संदीप शर्मा , हेमराज ठाकुर , कुलदीप सिंह, संजीव धीमान , नवीन ठाकुर , कमल किशोर , ठाकुर , सूरम सिंह ठाकुर , कश्मीर सिंह राजपूत , करतार सिंह चौधरी,मस्तराम शर्मा , रामचंद ठाकुर , सफी मोहम्मद ,बंसी राम ,रवि शर्मा,मनोहर लाल,रमेश चंद ,प्रेमलाल मनजीत चौधरी , सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग रतन सिंह चौहान , सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग यशपाल शर्मा , जेई इकबाल , रोहित चंदेल, राज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad