घुमारवीं की तमन्ना बनी नर्सिंग अधिकारी दिल्ली aiims में देगी सेवाएं
घुमारवीं - कहलूर न्यूज़
बिलासपुर जिला की घुमारवीं तहसील के गांव कसारू की तमन्ना सुपुत्री श्री राकेश कुमार राव का चयन आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज न्यू दिल्ली में बतौर नर्सिंग अधिकारी के पद पर हुआ है।11सितम्बर 2022 को आयोजित NORCET की परीक्षा में तमन्ना ने 97%अंक लेकर यह उपलब्धि हासिल की है ।
तमन्ना की आरंभिक शिक्षा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठलग(बधाघाट)और उच्च शिक्षा शहीद विजयपाल सिंह मेमोरियल कन्या पाठशाला घुमारवीं से हुई है तथा बी एस सी नर्सिंग की पढ़ाई चामुंडा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज कुल्लू(एच पी यू)से हुई है। इस के अतिरिक्त तमन्ना का चयन सी एच ओ (हि0प्र0 )तथा सी एच ओ (हरियाणा)के लिए भी हो चुका है। तमन्ना की इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी का माहौल है।