आदर्श शिक्षा महाविद्यालय अमरपुर में मनाया गया एड्स साप्ताहिक जागरूकता अभियान
भगेड़ 7 दिसंबर रणजीत
बुधवार को आदर्श शिक्षा महाविद्यालय अमरपुर में प्रशिक्षु छात्रों द्वारा एड्स जागरूकता अभियान मनाया गया।
इसमें आदर्श शिक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने कॉलेज परिसर से लेकर पनौल चौक तक रैली निकालकर विभिन्न नारों के साथ लोगों को एड्स एक गम्भीर बीमारी के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान पनौल चौक पर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को एड्स के फैलनू, इसकी रोकथाम, इसके उपाय के प्रति जन समुदाय को सचेत किया। रैली व् नाटक के माध्यम से लोगों की इस बीमारी से लड़ने तथा इससे बचने का सन्देश दिया गया।
कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. आशीष शर्मा से सभी प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाया तथा कहा कि ऐसी क्रियांए समाज कल्याण में अहम् भूमिका निभाती है तथा छात्र का सामाजिक विकास करती है। इस आयोजन में सभी प्रवक्ता उपस्थित रहे।