पिता के साथ अब बेटी भी करेगी देश सेवा, फ्लाइंग ऑफिसर बनकर बढ़ाया मान
हरोली : विधानसभा हरोली के गांव पंजावर की पायल मनकोटिया ने एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर (पायलट) बनकर गांव ही नहीं बल्कि क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह व ग्राम पंचायत की प्रधान नीलम मनकोटिया ने पायल व उसके परिजनों को बधाई दी।
राणा ने बताया कि पायल के दादा कैप्टन केहर सिंह भी फौज में अपनी बहुमूल्य सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हो चुके हैं, वहीं पिता अनिल मनकोटिया इस समय एयरफोर्स में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पायल ने अपने पिता के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में रहकर अपनी शिक्षा पूरी करते हुए देश सेवा की भावना को मन में लेकर फ्लाइंग ऑफिसर बनने तक का सफर तय किया। पायल के उच्च मुकाम को हासिल करने पर गांव पंजावर सहित जिला ऊना गौरवान्वित हुआ है।