बेसहारा बैल ने बुजुर्गों को किया घायल
भगेड़ 18 दिसंबर रणजीत
ग्राम पंचायत बैहनाजटटा के गांव कोठी में बेसहारा बैल ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को घायल कर दिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी गांव के बृजलाल शर्मा अपने घर के पास टहल रहे थे कि अचानक बेसहारा बैल ने पिछे से हमला कर दिया जैसे ही बैल ने बुजुर्ग व्यक्ति को पटका तो वह गहरे गड्ढे में जा गिरा जिस कारण उन्हें काफी चोटें आई है यदि गड्ढे में नहीं गिरते तो बैल जान ले सकता था
घायल बृजलाल के बेटे संजीव कुमार ने बताया कि यह बेसहारा बैल लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है तथा कई लोगों को घायल कर चुका है जिससे लोगों में भय का माहौल व्याप्त है उन्होंने बताया कि यह बैल बुजुर्ग लोगों व छोटे बच्चों के पीछे भागता है उन्होंने कहा कि यह समस्या पंचायत प्रधान के समक्ष भी रखी गई है सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल इस समस्या को लेकर एसडीएम से मिलेगा स्थानीय निवासी देवराज मदनलाल सीताराम शर्मा सदाराम रामपाल प्रेमलाल आदि ने कहा कि यह बेसहारा बैल पिछले एक माह से लोगों को परेशान कर रहा है यदि समय रहते इसे काबू नहीं किया जाता तो यह लोगों की जान भी ले सकता है लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खूंखार पशुओं को गौशाला में छोड़ा जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार का नुकसान न उठाना पड़े