--घुमारवी कॉलेज मे कौशल विकास कार्यक्रम के तहत हुआ पुस्तकों का वितरण
घुमारवी
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के अन्तर्गत विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में सभी संकायों के स्नातक अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंग्लिश,इम्पलायविलिटि तथा एंटरप्रेन्योरशिप के माध्यम से विभिन्न प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।
इन कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण द्वारा निगम की ओर से पुस्तकों का वितरण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में इस कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर प्रो.सीता राम तथा प्रशिक्षक सुजाता तथा वन्दना उपस्थित रहीं।