रोटरी क्लब घुमारवीं ने दूसरा रक्तदान शिविर लिली होटल घुमारवीं में लगाया
घुमारवीं- कहलूर न्यूज़
रोटरी क्लब घुमारवीं द्वारा 25 दिसंबर 2022 को दूसरा रक्तदान शिविर आज लिली होटल घुमारवीं में लगाया गया इस उपलक्ष पर क्लब के प्रधान रवि शर्मा ,क्लब सेक्रेटरी शशी गौतम , क्लब के संस्थापक प्रधान अनिल शर्मा ,रोटेरियन सचिन गुप्ता क्लब सदस्य संजय इत्यादि सदस्यों ने रक्तदान शिविर में अपनी सेवा दी।आज के रक्तदान शिविर में सिविल अस्पताल से डॉक्टर आशुतोष केंथ, इंदु गुप्ता,कमल किशोर मेहता,मनोज ठाकुर,श्याम लाल आदि सदस्यों ने इस शिविर में अपनी सेवाएं दी । रोटरी क्लब घुमारवीं द्वारा यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक किया गया। क्लब का लक्ष्य है कि 30 से 35 यूनिट का ब्लड बिलासपुर ब्लड बैंक को दिया जाएगा जो जरूरतमंद लोगों के काम आएगा। रोटरी क्लब के प्रधान ने क्लब द्वारा की जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला और आगे भी क्या-क्या करेगा उस पर अपने विचार रखे और घुमारवीं के लोगों को रोटरी संस्था में अपना सहयोग देने के साथ-साथ इसकी सदस्यता ग्रहण करने का भी आह्वान किया । रोटरी क्लब घुमारवीं सभी रक्तदाताओं का स्वागत और उनका आभार प्रकट करते हैं।