राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बिलासपुर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे मिनर्वा के होनहार
जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में मिनर्वा स्कूल के होनहारों का दबदबा
21 से 24 दिसंबर को आईआईटी मंडी में होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
घुमारवीं
जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं के छात्रों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को स्कूल पहुंचने पर सादे समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए पाठशाला प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने बताया कि जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समोह में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं के छात्र विक्रम और परिणिका ने जूनियर साइंस विज्ञान प्रश्नोत्तरी में पहला स्थान हासिल किया।
वहीं अक्षत और संभव गुप्ता ने सीनियर सेकडरी वर्ग वर्ग में द्वितीय स्थान झटका है। इसके अलावा मोहित और अनमोल को मोस्ट एक्टिव पार्टिसिपेंट चुना गया प्रांजल शर्मा के मॉडल ने जिला भर में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं आर्यन शर्मा ने सीनियर सेकेंडरी वर्ग में मैथमेटिक्स ओलंपियाड में प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। वही साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में शगुन ईशा आदित्य और आयुष ने थीम अंडरस्टैंडिंग इको सिस्टम फॉर हेल्थ एंड रिंग में अपना अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देते हुए अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान झटका है।
अब छात्र 21 से 24 दिसंबर को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आईआईटी मंडी में आयोजित होगी। जिसमें मिनर्वा स्कूल के सभी प्रतिभागी छात्र जिला बिलासपुर का नेतृत्व करेंगे। पाठशाला प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने सभी छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा बच्चों ने शानदार प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी छात्र बेहतरीन प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन करेंगे। प्रवेश चंदेल ने कहा कि इस उपलब्धि में छात्रों के साथ साथ अध्यापकों का भी अहम रोल रहा है इसके लिए अध्यापक भी बधाई के पात्र हैं।